
लिस्ट में अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता, नियोक्ता का नाम इत्यादि और भी प्रकार की गलतियां नजर आ रही हैं। अन्य जिलों से आए स्थानांतरित अध्यापकों और नगरीय क्षेत्रों में कार्यरत अमले के अधिकांश नाम भी सूचियों में दिखाई नहीं दे रहे हैं। बीईओ गोटेगांव डीडीओ अंतर्गत लगभग पूरा अमला ही सत्यापन के अभाव में जारी सूचियों में छोड़ दिया गया है। कतिपय रूप से हर संकुल से किसी न किसी अध्यापक को छोड़ा गया है।
त्रुटिपूर्ण प्रविष्ठियां कर अध्यापकों को दावा आपत्ति पेश करने के लिए मात्र 3 दिन का समय दिया गया है वह भी डीईओ ऑफिस में आकर स्वयं आवेदन और संबंधित सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। जबकि बीच में 1 दिन मोहर्रम का अवकाश है और देर शाम को सूची डाली गई है इस तरह 2 दिन खराब हो जाने के बाद अध्यापकों को मात्र एक ही दिन दावा आपत्ति और अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करने को दिया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com