वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो आपके चलने-दौड़ने से एनर्जी तैयार कर सकता है। इसका आकार कलाई घड़ी के बराबर का है। माना जा रहा है कि निजी स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को चला सकने जितनी ऊर्जा नया उपकरण तैयार कर सकता है। अमेरिका की पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुजान ट्रोलियर मैककिंस्त्री ने कहा- 'हमने जो उपकरण बनाया है वह अन्य उपकरण के मुकाबले पांच से 50 गुणा ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि रिचार्जेबल बैटरी या सुपरकैपिसिटर को लगातार ऊर्जा उपलब्ध कराकर ये उपकरण बैटरी बदलने में आने वाली परेशानियों को कम कर सकता है।
इस डिवाइस से स्वास्थ्य उपकरणों के सहारे जिंदजी जी रहे लोगों को मदद मिल सकती है. इससे जुड़ा शोध एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।