नीमच। नीमच जिले में शनिवार से हो रही बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वही जावद तहसील के मोरवन डेम पर नहाने गए दो युवक अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए काफी देर तक मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाल लिया गया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक किस तरह बहाव में फंसे हुए हैं। उनकी जान जोखिम में है। ग्रामीण उनकी मदद कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला आसपास भी नजर नहीं आ रहा है। बड़ी ही सूझबुझ के साथ ग्रामीणों ने रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया और दोनों को कुशलता पूर्वक बाहर निकला लिया।
बता दें कि शिवपुरी जिले के सुल्तागढ़ जलप्रपात में भी 50 लोग फंस गए थे। सेना और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद रात 2 बजे तक केवल 6 लोगों को बचाया जा सका था जबकि मात्र 3 ग्रामीण युवकों ने रात 3 बजे 45 जिलों की जिंदगी बचाई।
यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com