इंदौर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बीते 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें PM नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान लिए गये फोटो से छेड़छाड़ और उसे फेसबूक पर वायरल करने का मामला सामने आया है।
पीएम मोदी के फोटो से छेड़छाड़ मामले में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 505(2) और आईटी एक्ट में हुई एफआईआर दर्ज करते हुए 'बालमुकुंद गौतम' नाम के फेसबुक आईडी धारक को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि बालमुकुंद गौतम धार जिले के एक कांग्रेसी नेता है।
पीएम मोदी की जिस फोटो से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है उसमें पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कोई टोपी नहीं लगाई थी। लेकिन वायरल फोटो में पीएम मोदी के सिर पर टोपी लगी दिखाई गई है। जिस पर इंदौर की राजनीति में बवाल मचा है। वहीं फेसबुक पर फोटो पोस्ट और शिकायत के बाद अब पुलिस द्वारा फेसबुक आईडी की जांच की जा रही है।