उज्जैन। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में आए दिन हो रहे प्रदर्शन को लेकर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने ऊर्जा मंत्री पारस जैन को अतिरिक्त सुरक्षा दे दी। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय को पायलेट व फाॅलोगार्ड दिए गए हैं।
बता दें कि 24 सितंबर को शहर में दिव्यांग पार्क का शुभारंभ है। इसमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत आ रहे हैं। एसपी ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बंद, प्रदर्शन व विरोध भरे इस दौर में भाजपाइयों के सामने चुनौती 25 सितंबर के महासम्मेलन के लिए भीड़ जुटाने की है। महासम्मेलन भोपाल में होगा। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि हर बूथ से 20-20 लोगों को ले जाने का लक्ष्य हैं। सभी कार्यकर्ताओं में पूर्व जैसा ही उत्साह है। संभावना तो यह है कि लक्ष्य से अधिक भीड़ कार्यक्रम में पहुंचेगी।