STUDENT की फ्री कोचिंग के लिये प्रवेश परीक्षा की तारीख एवं संपर्क नंबर | EDUCATION NEWS

भोपाल। जनजातीय कार्य विभाग की आकांक्षा योजना के तहत कोचिंग में विद्यार्थियों के चयन के लिये 23 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग मुख्यालयों पर दोपहर 1 से 3 बजे तक किया गया है। सभी चार संभाग में सम्पर्क अधिकारी बनाये गये हैं। 

भोपाल में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. कनौजिया से मो. 9424415766 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इंदौर में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव से मो. 9111275549, जबलपुर में जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पूजा द्विवेदी से मो. 7049855242 और ग्वालियर में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती उषा पाठक से मो. 9424351921 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जनजातीय कार्य के सहायक संचालक श्री अनूप हिरवे मो. 9425029223 को राज्य-स्तरीय सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि को अपना आधार कार्ड/ दसवीं की अंक सूची और एप्लीकेशन आईडी लेकर उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पहले अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });