भोपाल। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का मेपिंग व अपडेशन प्रति संस्था को करवाना अनिवार्य करने से व्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रत्येक संस्था में न तो कंप्यूटर है न ही कोई प्रशिक्षित है। ऐसे में मेपिंग व अपडेशन कार्य कियोस्क दुकानों पर जाकर करवाना पड़ता है। मेपिंग व अपडेशन कार्य अलग-अलग होने से दो बार हर बच्चे की जानकारी के लिए भटकना पड़ता है।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मेल भेजकर श्रीमती जयश्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से मांग की है कि ऐसा साफ्टवेयर विकसित करवाया जावे जिससे एक ही प्रक्रिया एक बार में कम खर्च में मेपिंग व अपडेशन की कार्रवाई संयुक्त रूप से पूर्ण हो सके। इससे समय की बचत होगी जिसका उपयोग शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com