भोपाल। कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते ही समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे पहले उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस का काफी इंतजार किया और अंतत: यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
अधिकृत प्रत्याशी
केके सिंह सीधी
कंकर मुंजारे परसवाड़ा
श्रीमती अनुभा मुंजारे बालाघाट
श्रीमती मीरा यादव निवाड़ी
दशरथ सिंह यादव पन्ना
अशोक आर्या बुधनी
अखिलेश भोपाल आए थे, कमलनाथ ने मिलने का वक्त तक नहीं दिया था
जुलाई 2018 में समाजवादी पार्टी के मुखिया और राहुल गांधी के युवा मित्र अखिलेश यादव 2 दिन से भोपाल में रहे। वो कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान करने आए थे परंतु कमलनाथ ने उनसे मुलाकात तक नहीं की। उम्मीद थी दोनों की संयुक्त प्रेसवार्ता होगी परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन दिनों कमलनाथ की प्राथमिकता बसपा थी और वो खुश को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मान चुके थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com