माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!
..................
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
..................
भगवा रंग भवानी का,
हिंद की अमिट निशानी का।
नाम गगन तक गूंज रहा है,
जय वैष्णो महारानी का॥
..................
दूर की सुनती हैं माँ..
पास की सुनती हैं माँ…
माँ तो अखिर माँ हैं…
हर मज़बूर की सुनती हैं माँ॥
नवरात्रि की शुभकामनाएं
..................
लाल रंग की चुनरी से सजा माता रानी का दरबार
हर्षित है मन और पुलकित है सारा संसार
अपने आशीष चरणों से मां आए आपके द्वार
शुभ और मंगलमय हो या नवरात्र का त्योहार
..................
या देवी सर्वभूतेषु, शक्ति रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः
..................
ये जगत की पालनहार है मां
ये मुक्ति का धाम भी है मां
भक्तों की भक्ति का आधार है मां
हमारी रक्षा का आधार है तू मां
शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
..................
ये सारा जहां है इस मां की शरण में
तो नमन है इस मां के चरणों में
हम सब हैं इस मां के चरणों की धूल
आइए चढ़ाएं अपनी भक्ति और श्रद्धा के फूल
शुभ शारदीय नवरात्र
..................
माता सबको दुलारती
कष्टों से उबारती
सब करते हैं आरती
जय माता रानी की।
..................
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!
..................
2. लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
..................
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
..................
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
..................
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!
..................
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
..................
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!
..................
देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.
..................
9. N = Nav Chetna | नव चेतना
A = Akhand Jyoti | अखंड ज्योति
V = Vighna Nashak | विघ्न नाशक
R = Ratjageshwari | रत्जगेश्वरी
A = Anand Dayi | आनंद दई
T = Trikal Darshi | त्रिकाल दर्शी
R = Rakhan Karti | राखन कारती
A = Anand Mayi Maa | आनंद मई माँ
यह नवरात्रि आपके जीवन में प्रकाश का दीप जलाए.
आपको मेरी और से नवरात्रि की ढ़ेरों शुभकामनाएं||
..................
नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!
..................
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा;
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा;
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना;
वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com