भोपाल। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में 80 नाम फाइनल कर लिए गए हैं। दशहरे के बाद यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी। कमलनाथ इस लिस्ट में कुछ नामों से सहमत नहीं है। इसी के चलते लिस्ट जारी नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि दलबदलू को टिकट के मामले में लिस्ट अटक गई है लेकिन जल्द ही रिलीज होगी। अब दूसरी लिस्ट की चर्चा शुरू हो गई है। इसमें 39 नाम बताए जा रहे हैं जिन पर कोई विवाद नहीं है। ये इस प्रकार हैं:
सांवेर से तुलसी सिलावट,
सांची से प्रभुराम चौधरी,
पोहरी से हरिवल्लभ शुक्ल,
मुलताई से सुखदेव पांसे,
आष्टा से गोपाल सिंह इंजीनियर,
ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी,
धरमपुरी से पांचीलाल मेढ़ा,
पृथ्वीपुर से ब्रजेंद्र सिंह राठौर,
सुमावली से ऐंदल सिंह कंसाना,
खुरई से अरुणोदय चौबे,
नरयावली से सुरेंद्र चौधरी,
टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह,
महाराजपुर से शंकर प्रताप सिंह,
सिलवानी से देवेंद्र पटेल,
शहपुरा से नन्हें सिंह धुर्वे,
खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह,
देवास से जय सिंह ठाकुर,
बागली से कमल बास्केल,
पंधाना से रूपाली बारे,
बड़नगर से मोहन सिंह पवार,
खरगोन से तारकेश्वर यादव,
सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत,
जोबट से सुलोचना रावत,
पेटलावद से कलावती भूरिया,
बदनावर से राजवर्द्धन सिंह दत्तीगांव,
नागदा से दिलीप सिंह गुर्जर,
महिदपुर से सरदार सिंह चौहान,
घट्टिया से रामलाल मालवीय,
रतलाम सिटी से पारस सकलेचा,
सैलाना से हर्ष गेहलोत,
रतलाम ग्रामीण लक्ष्मीदेवी खराड़ी,
मनासा से बिजेंद्र सिंह मालहेड़ा,
पानसेमल से धूर सिंह खेड़कर,
भैंसदेही से राहुल चौहान।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com