भोपाल। दिल्ली में हुई कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमीशन की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में करीब 80 सीटों पर प्रत्याशियों की उम्मीदवारी की सहमती बन गई है। कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करेगी। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस में आज प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो चुका है।
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर बीते दिनों स्क्रीनिंग कमेटी की हुई मैराथन बैठक पर बुधवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। दिल्ली में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर पर होने वाली सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में 80 प्रत्याशियों के नाम पर फैसला हो चुका है।
इस बैठक में शामिल होने के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दिल्ली गए थे। इनके अलावा तमाम सीटों के दावेदारों ने भी दिल्ली में फिर से डेरा डालना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि विजयदशमी के दिन यह लिस्ट जारी की जा सकती है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com