संजय गुप्ता/ इंदौर। रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के चलते चार साल बाद फिर से सिलेंडर 900 रुपए के पार हो गया है। 1 अक्टूबर को तय हुए नए दाम के बाद इंदौर के लिए यह सिलेंडर 57.50 रुपए महंगा होते हुए 906.50 रुपए का हो गया है। इस पर खाते में कैश सब्सिडी 401 रुपए 40 पैसे आएगी। इसके पहले साल 2014 में रसोई गैस सिलेंडर एक हजार रुपए को भी पार कर गया था।
सब्सिडी वाला भी 36 रुपए महंगा
वहीं लगातार बढ़ते दाम के चलते सब्सिडी लेने वाले ग्राहकों को भी यह सिलेंडर एक साल में 36 रुपए 40 पैसे महंगा हो गया। दरअसल खाते में आने वाली सब्सिडी पर भी पांच फीसदी जीएसटी लग जाता है, इसलिए जितना अधिक सिलेंडर महंगा होता जाता है, उसके अनुपात में खाते में आने वाली सब्सिडी कम होती जाती है। व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी 86 रुपए बढ़कर 1557.5 रुपए हो गए। पहले यह 1471.5 पैसे थे।
ऐसे बढ़ गए सालभर 36.40 रुपए
अगस्त-सिंतबर 2017 में सिलेंडर के दाम 530.50 रु. थे। खाते में सब्सिडी 61.80 रु. आती थी। ग्राहक को 468.70 रु. का सिलेंडर पड़ता था। इसकी तुलना अभी के सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों (906.50-401.40) 505.10 रु. से करें तो यह एक साल में 36.40 रु. महंगा हो गया।
45.32 रुपए कटेगा जीएसटी :
1 अक्टूबर 2018 में सिलेंडर के दाम- 906.50 रुपए हैं
सब्सिडी खाते में आएगी - 401.40 रुपए
जीएसटी - 45.32 रुपए प्रति सिलेंडर (5 फीसदी है)
1 माह में पेट्रोल 4.88 रु. और डीजल 4.62 रु. महंगा
पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही इतिहास में सर्वाधिक दरों पर चल रहे हैं। केवल सितंबर माह की ही बात करें तो पेट्रोल 84.47 रु. प्रति लीटर से 4 रु. 88 पैसे बढ़कर 89.35 रु. प्रति लीटर हो गया। इसी तरह डीजल भी एक माह में 74.28 रु. प्रति लीटर से 4 रु. 62 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 78.90 रु. हो गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com