इंदौर। पुलिस थाना लसूड़िया में खंडवा मूल की दीपाली यादव के खिलाफ खंडवा के ही एक युवक कमलेश यादव की शिकायत पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। कमलेश ने शिकायत की है कि दीपाली ने उसे वाट्सएप पर फर्जी एफआईआर भेजी और 8 लाख रुपए की मांग की। धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो रेपकेस में फंसा देगी।
जैसा कि लसूड़िया थाना पुलिस की ओर से बताया गया
शिकायतकर्ता कमलेश यादव (27) निवासी एंजल पार्क फिनिक्स टाउनशिप है। वह मूलत: छनेरा (जिला खंडवा) का रहने वाला है।
आरोपित युवती दीपाली पिता दीपक यादव निवासी गणेश तलाई (खंडवा) है।
कमलेश ने बताया दीपाली और वह 2015 से परिचित थे।
दोनों की शादी को लेकर परिजनों में आपस में बात हुई थी।
किसी कारण से परिजनों ने रिश्ता तय नहीं किया।
इस बात से नाराज दीपाली कमलेश से आठ लाख रुपए मांगने लगी।
नहीं देने पर ज्यादती के केस फंसाने की धमकी देने लगी।
आरोपी युवती ने कमलेश को ब्लैकमेल करने के लिए 10 जून 2018 को फर्जी एफआईआर तैयार कर वाट्सएप से भेजी है।
इसके बाद भी आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए वाट्सएप पर मैसेज भेजा है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com