भोपाल। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई है। आम आदमी पार्टी में नेहा राष्ट्रीय समन्वयक का काम भी देख चुकी हैं।
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद नेहा ने कहा कि 'आप' के पास ना तो विजन था और ना ही मिशन, लेकिन बीजेपी के पास विजन और मिशन दोनों है। भाजपा ने हर वर्ग के लिए बहुत काम किए है फिर चाहे युवाओं को लेकर हो या फिर किसानों को लेकर या फिर महिलाओं को लेकर। आज भी चाहे देश के प्रधानमंत्री हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री देश और प्रदेश हित में लगातार कार्यरत है।
चुनाव लड़े जाने पर नेहा ने कहा कि पार्टी जो भी काम देगी वही वो करेंगी। भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि नेहा भाजपा के विकास कार्यों से प्रभावित है और इसलिए पार्टी में शामिल हुई है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com