भारत में सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय बचतकर्ताओं की सबसे पहली पसंद होती है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)। ज्यादातर सरकारी या प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7 प्रतिशत से आसपास ब्याज दे रहे हैं परंतु कुछ बैंक ऐसे हैं जो 9 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। यदि आप 2 साल की FD प्लान कर रहे हैं तो आपको सालाना 9 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है।
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक: 24 महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: 2 साल में 9 फीसदी का ब्याज देता है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1 करोड़ रुपए से कम की 950 दिन की FD पर सालाना ब्याज दर 9 फीसदी है। सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 9.50 फीसदी है।
इसके अलावा इन्हीं बैंकों की तरह कुछ दूसरे भी स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं। दरअसल, उनके फीचर्स बैंक का फायदा ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com