बिहार सरकार ने Bihar Easy School Tracking (BEST) लांच कर दिया है। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने मोबाइल एप बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (BEST) लॉन्च किया। इससे बिहार के 71 हजार प्राथमिक और मध्य विद्यालयों की मॉनिटरिंग की जाएगी। एप के जरिए स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की ट्रैंकिंग होगी। देर से स्कूल खुलने पर प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एप के जरिए स्कूलों में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी।
मंत्री ने आगे कहा कि इस एप का उद्देश्य है कि स्कूल समय से संचालित ही हो साथ ही पढ़ाई और उपस्थिति भी बेहतर हो। अधिकारी भी उच्च अधिकारियों और मुख्यालय को गलत रिपोर्टिंग नहीं कर सकेंगे। इस एप से सब कुछ ट्रैक कर लिया जाएगा। कोई अधिकारी स्कूल का निरीक्षण किए बिना ही प्रखंड या जिला मुख्यायलय से मॉनिटरिंग रिपोर्ट नहीं भेज सकेंगे। एप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था लागू करने और गड़बड़ियों पर रोक में भी मदद होगी।
Bihar Easy School Tracking - BEST application is a system which enables the real time school monitoring using the power of digital technology. It helps education administrators, Govt. officials and community representatives to improve the functionality of Govt. School in the state of Bihar. To accomplish this goal, android based application for data reporting and website for monitoring has been developed. This application is developed only for Bihar Govt. officials also requires admin approval after registration.
मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें