विश्वास सारंग: आचार संहिता का उल्लंघन, होर्डिंग्स लगाए | BHOPAL MP NEWS

भोपाल। शिवराज सिंह सरकार के मंत्री एवं भोपाल के भाजपा विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जयंत मलैया के बाद ये दूसरे मंत्री हैं जिनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि भोपाल में नवरात्रि आयोजन के दौरान विश्वास सारंग के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। 

यह पोस्टर राजधानी भोपाल के अप्सरा सिनेमा तिराहे पर लगाया गया है। बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स पर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गईं हैं परंतु इसमें मंत्री सारंग सहित कुछ भाजपा नेताओं के फोटो भी लगे हैं। आचार संहिता लागू होने के कारण यह अवैधानिक है। समाचार लिखे जाने तक इनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई की सूचना नहीं थी। चुनाव आयोग ने इस बार स्पष्ट किया है कि यदि किसी प्रत्याशी का समर्थक उसकी मर्जी के बिना ऐसा करता है तो उसके नेता के साथ समर्थक के खिलाफ भी मामला दर्ज होगा। 

आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन
-होर्डिंग-पोस्टर्स लगाना चुनाव खर्च में शामिल होगा
-धार्मिक आयोजनों में नेता, मुख्य अतिथि नहीं बन सकेंगे
- नेता धार्मिक समारोहों के मंच पर भी नहीं पहुंच सकेंगे
-आम श्रद्धालु की तरह ही धार्मिक आयोजनों में हो सकेंगे शामिल
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });