लोअर मिडिल क्लास की BIKE का स्पेशल एडिशन, मात्र 40 हजार में, स्पेशल फीचर्स के साथ | Auto News

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा पेश की गई लोअर मिडिल क्लास की बाइक TVS Sport का स्पेशल एडिशन लांच कर दिया है। फेस्टिव सीजन के लिए इसे लांच किया गया है। TVS Sport Special Edition की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसमें कुछ ऐसा करने की कोशिश की है कि वाइक राइडर को इसे चलाते समय महंगी बाइक का फील आए। 

क्या नया है TVS Sport Special Edition में

  1. लंबी सीट और वाइडर पिलन हैंडल। 
  2. नए डेकल्स, 
  3. स्टाइलिश साइड व्यू मिरर,
  4. थ्रीडी लोगो,
  5. अपग्रेडेड लुक
  6. 100 सीसी की बाइक,
  7. सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एसबीटी),


TVS Sport Special Edition की तकनीकी पॉवर क्या है

  1. स्टैंडर्ड टीवीएस स्पोर्ट वाला इंजन
  2. 99.7 cc का इंजन
  3. 7500 rpm
  4. 7.3 bhp की पावर 
  5. 7500 rpm पर 7.5 Nm पीक टॉर्क 
  6. 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस 
  7. माइलेज 95 किलोमीटर प्रति लीटर 

  

TVS Sport Special Edition के फीचर्स 

  1. इलेक्ट्रिक स्टार्ट, 
  2. ऐल्युमिनियम ग्रैब रेल, 
  3. क्रोम मफलर गार्ड,
  4. स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
  5. दो कलर ऑप्शन 
  6. ब्लैक और रेड-सिल्वर डेकल्स 
  7. ब्लैक कलर के साथ ब्लू-सिल्वर डेकल्स
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!