सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने त्यौहारी मौसम में प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए साल भर का प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी के 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के प्लान के तहत ग्राहकों को साल भर के लिए अनलिमिटेड वायस काल, डेटा तथा संदेश के साथ निशुल्क व्यक्तिगत रिंग बैक टोन मुहैया कराई जाएगी।
बीएसएनएल के मुताबिक 1,699 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वाइस कॉल (घरेलू और रोमिंग में मुंबई व दिल्ली), एसएमएस के साथ निशुल्क पर्सनलाइज रिंग बैक टोन की सुविधा के साथ दो जीबी डाटा प्रतिदिन 365 दिनों तक मिलेगा।
वहीं, 2099 रुपये के प्लान में इन सारी सुविधाओं के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा साल भर के लिए प्रदान किया जाएगा। बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर बीएसएनएल की यह पेशकश अगली दिवाली तक रिचार्ज से आजादी देने वाला त्योहारी ऑफर है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com