आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए: BSP ने कहा | mp news

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी को एक जातिवादी पार्टी माना जाता है। बसपा हमेशा से अनुसूचित जाति जनजाति के हितों की बात करती आई है। वो सवर्ण जातियों का विरोध करती रही है लेकिन पिछले कुछ समय से बीएसपी ने अपना ऐजेंडा बदला है। 

बसपा ने दावा किया है कि यदि उसकी सरकार बनती है तो सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। यह बात बसपा के मप्र प्रभारी रामअचल राजभर ने कही है। फिलहाल रामअचल राजभर मध्यप्रदेश के सबसे ताकतवर बसपा नेता माने जा रहे हैं। टिकट वितरण में भी रामअचल राजभर का प्रमुख रोल है। 

पार्टी का यह रुख उस वक्त सामने आया है, जब पूरे देश में आर्थिक आरक्षण की मांग जोर पकड़ रही है। राजभर ने बताया कि 50 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची इसी हफ्ते आ सकती है। पहली सूची में 22 प्रत्याशियों के नाम थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!