भोपाल। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की दस्तावेजी प्रक्रियाओं को सरल बना दिया है। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर उम्मीदवार अपने कार्यालय से ही आवेदन सबमिट कर सकेंगे।
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार या अन्य कार्यों के लिये अभ्यर्थी या अभीकर्ता या फिर राजनैतिक पार्टियां रैली, सभा, वाहन, हेलीकाप्टर की अनुमति हेतु निर्वाचन आयोग के आधिकारिक सुविधा पोर्टल पर कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वो कम से कम 72 घंटे पूर्व आवेदन सबमिट करें ताकि उन पर अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया जा सके। निर्धारित समय सीमा का पालन ना करने पर आवेदनों पर विचार करना संभव नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें