इंदौर। मध्यप्रदेश के देवास जिले के नाहर दरवाजा थाना में कांग्रेस के 2 पदाधिकारियों के खिलाफ भारत के राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार व शहर अध्यक्ष अजीत भल्ला ने भारत के राष्ट्रध्वज को एडिट करके सेवादल का झंडा बना दिया था।
कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्र ध्वज के अपमान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सेवा दल अध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, प्रवक्ता सुधीर शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। बाद में कोतवाली थाने जाकर टीआई को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उसके बाद पूरे देवास शहर में इसे लेकर आपत्तियां आना शुरू हुईं। कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com