नई दिल्ली। पांच करोड़ रुपए की फिरौती के लिए तीन साल के मासूम के अपहरण की गुत्थी को दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की प्रथम वर्ष की छात्रा और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि 11 अक्टूबर को 3 साल के बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि बच्चे का अपहरण किया गया है और उसे रिहा करने के लिए फिरौती मांगी जा रही है।
पहचान छिपाने के लिए वॉट्सऐप से संपर्क कर रहे थे आरोपी
अपहरणकर्ताओं बच्चे के पिता से वॉट्सऐप के जरिए संपर्क कर रहे थे, ताकि उनकी पहचान छिपी रहे। हालांकि, पुलिस ने 24 घंटे में सर्विलांस की मदद से घिटोरनी इलाके में रहने वाली युवती को अरेस्ट कर लिया।
दो महीने पहले रची थी अपहरण की साजिश
युवती ने छोटे भाई के साथ मिलकर अपने घर के पास किराए पर एक कमरा ले रखा था। उसी में बच्चे को रखा। दोनों ने अगस्त में अपहरण की साजिश रची थी। परिजनों ने बताया कि बच्चा घर के पास खेल रहा था, तभी उसका अपहरण किया गया।