खरगौन। नगर पालिका परिषद सनावद में सीएमओ पीके सुमन का स्थानांतरण नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा 5.10.2018 को उपायुक्त नगर निगम खंडवा के पद पर किया गया। इसके पश्चात 6 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा की गई।
सनावद सीएमओ श्री सुमन को रिटर्निंग अधिकारी बड़वाह द्वारा चुनाव कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। किंतु नपा परिषद सनावद की अध्यक्ष श्रीमती मंजुषा शर्मा द्वारा सीएमओ श्री सुमन को 8 अक्टूबर को कार्यमुक्त कर दिया गया। जबकि आदर्ष आचार संहिता और ड्यूटी होने के कारण स्थानांतरित अधिकारी को भारमुक्त करने का वैधानिक अधिकारी नपा अध्यक्ष को नहीं है।
श्रीमती शर्मा के विरूद्ध धारा 188 भादवि का दंडनीय अपराध पाया गया। इसके मद्देनजर सनावद तहसीलदार द्वारा सनावद थाने में आचार संहिता के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com