शिवराज सिंह के संत सम्मेलन में भी घोटाला, FIR होगी | mp news

भोपाल। बागी हुए पूर्व दर्जा मंत्री कम्प्यूटर बाबा के इंदौर में संत समागम से पहले सीएम शिवराज सिंह को संतों का आशीर्वाद दिलाने के लिए भोपाल में आनन-फानन संत सम्मेलन का आयोजन किया गया लेकिन अब इसमें भी घोटाला सामने आया है। यह आयोजन आचार संहिता के जाल में फंस गया है। चुनाव आयोग की कार्रवाई का डंडा चल सकता है। इसमें शिवराज सिंह को बचाने के लिए आयोजन समिति को फंसाने की कोशिश की जा रही है। 

आयोजन श्यामला हिल्स स्थित हिंदी भवन में आयोजित किया गया था। 
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में इसके खिलाफ शिकायत की गई थी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी सुदाम पी खाडे ने मामले की जांच की। 
जांच में घोटाला प्रमाणित पाया गया। 
जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।
आयोजक का नाम राजेश तिवारी अध्यक्ष राजा भोज एकल समिति बताया गया है। 
आयोजन संत सम्मेलन के नाम पर किया गया था परंतु शिवराज सिंह को आमंत्रित किया गया। 
कार्यक्रम की ना तो अनुमति ली गई अौर न लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति ली गई।
कार्यक्रम धार्मिक नहीं राजनीतिक था। सीएम शिवराज सिंह ने राजनीतिक बयान दिया। 
अब शिवराज सिंह को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। 
जांच अधिकारी एवं कलेक्टर सुदाम पी खाडे का कहना है कि सीएम चौहान मौजूद थे, लेकिन वोट की अपील नहीं की थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बुलावे पर पहुंचे थे। 

कुछ सवाल जो शेष हैं
  1. क्या वो आमंत्रण पत्र जांच रिपोर्ट में संलग्न है जिसके माध्यम से सीएम शिवराज सिंह को बुलाया गया था। 
  2. क्या आमंत्रण पत्र पर शिवराज सिंह की स्वीकृति दर्ज है। 
  3. क्या मुख्यमंत्री के कार्यालय ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी की थी। 
  4. क्या कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु नियम निर्देशों का पालन कर लिया था। 
  5. क्या मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाने में पहले से सूचना दी गई थी। 
  6. यदि किसी धार्मिक कार्यक्रम में कोई नेता या प्रत्याशी मंच पर पहुंचे और सदन को संबोधित करे भले ही वो वोट की अपील ना करे केवल हाथ जोड़कर अभिवादन करे तो क्या यह आचार संहिता का उल्ल्ंघन नहीं है। 
  7. क्या कलेक्टर ने जांच में सभी बिन्दुओं और पहलुओं का पुख्ता कर लिया है। 
  8. यदि जांच अधूरी और भ्रमित करने वाली है तो क्या चुनाव आयोग कलेक्टर को भी पद से हटा देगा। 

मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });