भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान भाजपा के हित में काम करने के आरोप में मुकेश कुमार शुक्ला आईएएस को सतना कलेक्टर के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर राहुल जैन को नया कलेक्टर बनाया गया है। अब मुकेश कुमार शुक्ला मंत्रालय में अपर सचिव होंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे
आईएएस मुकेश कुमार शुक्ला की लगातार शिकायतें आ रहीं थीं। यह भी बताया गया था कि वो जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए जबकि वो एक राजनीतिक यात्रा थी। कांग्रेस ने ग्वालियर संभाग के कमिश्नर बीएम शर्मा, उमरिया के कलेक्टर माल सिंह भयड़िया और शहडोल के एसपी कुमार सौरभ की भी शिकायत आयोग से की है। इन सभी पर भाजपा का सपोर्ट करने और विपक्षी पार्टियों पर विद्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले
भाजपा की महिला विधायक ममता मीणा के पति आईपीएस रघुवीर सिंह मीना गुना से जबलपुर।
ललित शाक्यवार जबलपुर से भोपाल।
एमएल सोलंकी भोपाल से गुना।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com