ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस परीक्षा 2019) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। बता दें, इस साल JEE मेंस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रहा है। वहीं NTA ने परीक्षा का परीक्षा की तारीख- शिफ्ट के साथ पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार nta.ac.in या jeemain.nic.in पर जाकर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाएं।
'Important Links' सेक्शन में जाकर 'National Testing Agency' पर क्लिक करें।
NTA का पूरा पेज खुल जाएगा। साइट पर थोड़ा नीचे आएं और 'Latest @NTA' सेक्शन पर जाएं।
'JEE (Main) - Know Your Exam Dates & Shift' पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी भरें।
आपकी परीक्षा की तारीख, परीक्षा की शिफ्ट और अन्य डिटेल्स सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।
डिटेल देखने के बाद प्रिंटआउट निकालें और स्टडी टेबल पर लगा दें। ताकि आप तय समय में अपनी तैयारी पूरी कर सकें।
कब होगी परीक्षा
जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा। वहीं 17 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे।
16 हजार की रैंक पर होगा एडमिशन
जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है। इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा।
दो बार परीक्षा
पहले जेईई मेंन परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगी। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा।
ऐसा होगा पेपर
Paper 1 (BE/BTech) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा दो अलग-अलग तरीकों से आयोजित की जाएगी, पहली ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा), दूसरी ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)।
Paper 2 (BArch/BPlanning) of JEE (Main) 2018: यह परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित परीक्षा) में आयोजित किया जाएगी।
इसके अलावा, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा नगर हवेली में परीक्षा का आयोजन गुजराती भाषा में किया जाएगा। बाकी जगहों पर इंग्लिश और हिंदी मीडियम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
नोट: जेईई की परीक्षा आठ अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार कोई एक पाली चुन सकते हैं।