LIC की जीवन सरल पॉलिसी योजना के फायदे | LIC JEEVAN SARAL PLAN BENEFIT

बीमा क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद कंपनी LIC अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए हर संभव कोशिश करती है। LIC की कई पॉलिसियां ऐसी हैं जिनके बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं. आज हम अपको LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी जीवन सरल के बारे में बता रहे हैं. इसे स्पेशल योजनाओं के तहत रखा गया है. यह बीमित रकम के डबल डेथ बेनिफिट + प्रीमियम रिटर्न के साथ नॉन यूनिट लिंक्ड बीमा योजना है.

LIC JEEVAN SARAL PLAN की खास बातें

(1) प्रीमियम, पॉलिसी धारक द्वारा चुना जाता है और बीमित रकम, चुने हुए प्रीमियम का 250 गुना होता है। 
(2) मृत्यु लाभ के रूप में उसके नॉमिनी को बीमित रकम + भरा हुआ प्रीमियम (अतिरिक्त प्रिमियम, राइडर प्रीमियम तथा पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर) + लॉयल्टी एडिशंस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है। 
(3)  मैचुरिटी लाभ के रूप में पॉलिसी धारक को मैचुरिटी पर मिलनेवाला बीमित रकम + लॉयल्टी एडिशंस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है। 

(4) पॉलिसी में तीन वर्ष तक बने रहने के बाद उसे पार्शियल सरेंडर किया जा सकता है। 
(5) तीन वर्ष के प्रीमियम भुगतान के बाद एक वर्ष का अतिरिक्त जोखिम कवर। 
(6) टर्म राइडर तथा दुर्घटना मृत्यु और दिव्यांगता लाभ के रूप में वैकल्पिक उच्च कवर उपलब्ध। 
(7) आप अधिकतम पॉलिसी अवधि का चुनाव कर सकते हैं और 5 वर्ष पॉलिसी  में बने रहने के बाद कभी भी बिना किसी अतिरिक्त सरेंडर शुल्क के पॉलिसी  सरेंडर कर सकते हैं। 
(8) पॉलिसी में 10 वर्ष तक बने रहने के बाद आपको लॉयल्टी एडिशंस का लाभ मिलता है। 

LIC जीवन सरल योजना के मृत्यु लाभ

अगर पॉलिसी  अवधि के दौरान पॉलिसी  धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को, बीमित रकम (अर्थात मासिक प्रीमियम का 250 गुना) + पहले वर्ष के प्रीमियम तथा राइडर / अतिरिक्त भरे हुए प्रीमियम के अलावा भरे हुए प्रीमियम का भुगतान लॉयल्टी एडिशन (अगर कुछ है तो)

LIC जीवन सरल योजना के मैचुरिटी लाभ

पॉलिसी  के मैच्योर होने पर पॉलिसी धारक को, मैचुरिटी बीमित रकम (पॉलिसी धारक की प्रवेश आयु तथा पॉलिसी अवधि पर निर्भर करती है) + लॉयल्टी एडिशंस (अगर कुछ है तो)

LIC जीवन सरल योजना के आयकर लाभ

आपके करयुक्त तनख्वाह से हर साल जीवन बीमा के Rs. 1,50,000 तक के प्रीमियम भुगतान पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाती है। मृत्यु लाभ तथा मैच्युरिटी लाभ भी आयकर की धारा 10(10D) के तहत करमुक्त होती है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!