मुरैना। आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विक्रम पगारिया और उनकी टीम पर उस समय हमला हो गया जब वो मध्यप्रदेश के मुरैना में सूरजभान ऑइल मिल के संचालक गोविंद बंसल के घर में कार्रवाई कर रहे थे। मंगलवार को उन्होंने छापामार कार्रवाई शुरू की थी जो बुधवार तक चली। हमला बुधवार को हुआ। डिप्टी कमिश्नर ने कारोबारी गोविंद बंसल एवं उनके परिवारजनों को आरोपित किया है।
हमलावरों ने डिप्टी कमिश्नर विक्रम पगारिया के साथ मापीट शुरू कर दी। छीनाझपटी और मारपीट में उनके कपड़े फट गए। टीम जब्त की गई राशि, ज्वेलरी और दस्तावेज बचाने में कामयाब रही। उनकी शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तेल मिल संचालक गोविंद बंसल, सूरजभान बंसल, विष्णु बंसल व एक अन्य के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। आयकर विभाग ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। सूत्रों ने बताया कि व्यापारी के यहां सर्वे करने गई टीम के साथ केवल 6 पुलिसकर्मी थे। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विभाग को कम संख्या में पुलिस कर्मचारी मिले थे।
छापे में किसके पास क्या मिला:
तेल व्यवसायी गोविंद बंसल की पत्नी सबरी देवी के बैडरूम से 926.700 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात,
परिवार की महिला राजकुमारी देवी के बैडरूम से 1069.549 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात,
गुंजन बंसल के बैडरूम से 1508. 595 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात कुल 1 किलो 882 ग्राम सोने-चांदी के आभूषण कीमत 50 लाख 15 हजार 981 रुपए।
तेल व्यवसायी गोविंद बंसल के बेडरूम से दो-दो हजार के 59 नोट, 500 के 298 नोट मिले हैं। इसके अलावा 100, 50, 20, 10 के नोट सहित 3 लाख 2 हजार 220 रुपए नकद।
व्यापारी गोविंद बंसल के बेटे विष्णु के बैडरूम से 2-2 हजार के पांच, 500-500 के 11 नोट सहित कुल 20 हजार 420 रुपए नकद,
परिवार के एक अन्य सदस्य के कमरे से 5-500 के 12, 200-200 के नौ नोट सहित कुल 26 हजार 860 रुपए नकद मिले हैं। कुल 3 लाख 59 हजार नकद।
भारत वेजीटेबल ऑइल के नाम से था सर्च वारंट
इनकम टैक्स विभाग की टीम सूरजभान ऑइल्स मिल के संचालक गोविंद बंसल के बेटे संजय बंसल की फर्म भारत वेजीटेबल ऑइल्स मिल के नाम से सर्च वारंट लेकर आई थी। इस टीम में इनकम टैक्स विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अजय मोदी, डिप्टी कमिश्नर विक्रम पघारिया, आईटी ऑफिसर दिवाकर तिवारी, देवेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर अविनाश, राजेश मीना, दीपक क्षेत्रीय, मानसिंह मीणा शामिल थे।
1069 पेज के दस्तावेज जब्त, तीन लाख कैश, 50 लाख के गहने मिले
डिप्टी कमिश्नर विक्रम पगारिया के साथ आई टीम को मंगलवार सुबह 6 बजे से बुधवार शाम 4 बजे तक चले सर्वे में तेल कारोबारी गोविंद बंसल के घर से 3.39 लाख रुपए कैश, 1 किलो 800 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात मिले। उनके बेटे संजय बंसल की भारत वेजिटेबल ऑइल्स के नाम से संचालित फर्म से संबंधित 1069 पेज के दस्तावेज मिले हैं। इनमें करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी व बेनामी लेनदेन का ब्यौरा दर्ज है, जिन्हें आईटी टीम ने जब्त कर लिया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com