भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा 11 को सीहोर, 13 को विदिशा, 15 को शिवपुरी एवं 16 अक्टूबर को विदिशा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी।
11 अक्टूबर को श्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर 12.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मेहतवाड़ा पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 2.30 बजे मेहतवाड़ा से जावर, डोडी, अलीपुर होते हुए आष्टा पहुँचकर रथसभा, 3.45 बजे आष्टा से कोठरी पहुँचकर रथसभा, 4.30 बजे कोठरी से अमलहा (इच्छावर) में मंचसभा, 5.45 बजे अमलहा से जताखेड़ा होते हुए सीहोर पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात भोपाल रवाना होंगे।
13 अक्टूबर को श्री चौहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सुल्तानगंज पहुंचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.45 बजे सुल्तानगंज से सिलवानी पहुँचकर मंचसभा, 3 बजे सिलवानी से गैरतगंज पहुंचकर रथसभा, 5.30 बजे गैरतगंज से रायसेन पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात रायसेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री प्रातः 11.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा खनियाधाना पहुँचकर मंचसभा को संबोधित करेंगे। 12.30 बजे खनियाधाना से कोलारस पहुँचकर मंचसभा, 2.30 बजे कोलारस से शिवपुरी पहुँचकर विशाल जनसभा को संबोधित कर जनआशीर्वाद लेंगे। तत्पश्चात शिवपुरी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
16 अक्टूबर को श्री शिवराजसिंह चौहान प्रातः 11.15 बजे हेलीकाप्टर द्वारा सिरोंज पहुँचकर मंचसभा एवं रोड शो को संबोधित करेंगे। 1.30 बजे सिरोंज से कुरवाई पहुँचकर मंचसभा, 4 बजे कुरवाई से गंजबासौदा पहुँचकर विशाल मंचसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात गंजबासौदा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com