अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है: दिग्विजय सिंह | MP NEWS

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पेट्रोल के लगातार बढ़ते जा रहे दामों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल 90 पार लेकिन मोदी चुप, रामदेव चुप, शिवराज चुप, भाजपा चुप, मोहन भागवत चुप, जनता नाराज़ पर वो भी चुप। इस विषय पर देश में अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है। 

एएनआई पत्रकार श्री संदीप सिंह ने बताया है कि भोपाल में डीजल 1 अक्टूबर 2018 को 78.71 प्रति​लीटर है जबकि 1 अप्रैल 2018 67.95 रुपए था। यानि मात्र 6 माह में यह 10.76 रुपए बढ़ गया। इसी तरह भोपाल में पेट्रोल 1 अक्टूबर 2018 को 89.18 रुपए है जबकि 1 अप्रैल 2018 79.27 रुपए था। यानि 6 माह में 9.91 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 9.48 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 19.48 रुपए कर दी। इसीलिए कच्चे तेल की क़ीमत में भारी गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!