भोपाल। सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ व अन्य नेताओं पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का अरोप लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं सांसद विवेक तन्खा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की छवि बिगाड़ने की कोशिश है। हम सोमवार को प्रमाणित दस्तावेज पेश करेंगे।
विवेक तन्खा ने ट्वीटर पर लिखा है कि Cong all prepared to give a strong and factually correct reply to ECI in SC on Monday. Will place authentic documents to prove our case. ECI allegation sad & perplexing. It knows the truth. Loosing its good image @OfficeOfKNath @JM_Scindia @digvijaya_28
इससे पहले कमलनाथ का बयान भी सामने आया। उन्होंने चुनाव आयोग के आरोपों पर कहा मैं चुनौती देता हूं आयोग अपनी बात साबित करें। मतदाता सूची में हमने फर्जी मतदाता तलाशे, उसमें से २४ लाख मतदाता हटाये गये थे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com