मंत्री शेजवार, विधायक मुनमुन और शैलेन्द्र जैन का टिकट कटवाने की कोशिश | mp news

भोपाल। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, सिवनी से विधायक दिनेश राय मुनमुन और सागर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक शैलेंद्र जैन का टिकट कटवाने के लिए प्रदर्शन किए गए। तीनों नेताओं के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ना केवल नाराजगी जताई बल्कि संगठन को चेतावनी भी दी कि यदि इन्हे टिकट दिया तो प्रचार के लिए हमें निर्देश मत देना। दावा किया कि तीनों चुनाव हार जाएंगे। 

सांची के गांव धनौरा के लोग पार्टी के झंडे के साथ नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे और कहा कि शेजवार और उनके परिवार में से किसी को टिकट न दें। 
पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन, जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि और स्थानीय पदाधिकारियों ने मुनमुन का विरोध किया। साथ ही नीता पटैरिया की संगठन के बड़े नेताओं से बात कराई। 
सिवनी के नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिले। 

सागर से विधायक शैलेन्द्र जैन के विरोध में टिकट के दावेदार बाबा विपिन बिहारी पहुंचे। 
स्वस्ति वाचन और मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने पार्टी कार्यालय में टिकट की दावेदारी रखी। 
वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने उनसे बात की। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });