छतरपुर। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज डॉक्टर को आज परिजनों ने डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला के साथ जमकर मारपीट की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मरीज अस्पताल में थे और डयूटी के दौरान डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला घर पर आराम कर रहे थे। परिजनों ने पहले तो डॉक्टर को अस्पताल बुलवाया और फिर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल का सामान भी फैंक दिया।
बता दें कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कई शिकायतें पहले भी हो चुकीं हैं। रवि रिछारिया ने जनवरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए शिकायत की थी कि छतरपुर जिले के नौगाँव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी आजकल नशे की गिरफ्त में है।
उमरिया में झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत
उमरिया। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिला मुख्यालय के गांधी चौक में शव रखकर प्रदर्शन किया, पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पंहुचे और परिजनों को पूरे मामले की जांच का भरोसा दिया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com