आप तो बस मेरा ध्यान रखना, पार्टी गई तेल लेने: जीतू पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष | mp news

इंदौर। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को राहुल गांधी का नजदीकी नेता कहा जाता है। मध्यप्रदेश में इन्हे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पटवारी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी हैं लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो जीतू पटवारी के पॉलिटिकल करियर को काफी नुक्सान पहुंचा सकता है। 'पटवारी जनसंपर्क के दौरान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अाप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी जाए तेल लेने।' 

भाजपा के स्टिंग आॅपरेशन का शिकार हो गए पटवारी
आगामी चुनाव को लेकर जीतू पटवारी अपने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। सोमवार को भी वे क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर चुनाव में उन्हें वोट देने का अनुरोध कर रहे थे। इस दौरान पटवारी कई घरों में पहुंचे और बुजुर्गों के पैर छूकर, गले मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने एक बुजुर्ग से गले मिलते हुए कहा कि आप चुनाव में हमें वोट दें। बुजुर्ग ने विपक्षी पार्टी का हाेने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अाप मेरा ध्यान रखना, आपको मेरी इज्जत रखनी है पार्टी जाए तेल लेने। पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।

जीतू पटवारी ने बताया क्या हुआ था
मामले में मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की बातें होती रहती हैं। जब हम जनसंपर्क में निकलते हैं तो हमारी पार्टी के साथ ही विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती है। विधायक होने के नाते राऊ विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है। इसलिए पार्टी को अलग रख मैं लोगों से मिलता हूं, उनकी समस्याओं को लेकर बात करता हूं। जनसंपर्क के दौरान भी जब मैं लोगों से आशीर्वाद ले रहा था। इसी बीच एक बुजुर्ग ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। आप व्यक्ति अच्छे हैं, इसलिए हम आपके साथ हैं। इस पर मैंने भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए ये बात विपक्षी पार्टी (भाजपा के लिए) कही थी। मेरे लिए मेरी पार्टी (कांग्रेस) और मेरा परिवार (मेरा क्षेत्र) सबसे पहली प्राथमिकता है। इंदौर जिले के राऊ विस सीट से जीतू पटवारी पिछला चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी के जीतू जिराती को हराया था।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!