भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल पर 2.5 रुपए टैक्स कम करने का ऐलान किया। साथ ही राज्य सरकारों ने अपील की कि वो भी ट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाएं। इसके बाद कई राज्यों ने भी ऐलान किया परंतु मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार चुप रही। शाम होते होते सीएम शिवराज सिंह ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2.5 रुपए टैक्स घटाने का ऐलान कर दिया। बता दें कि शिवराज सिंह सरकार पेट्रोल पर सभी प्रकार के टैक्स के अलावा 4 रुपए प्रतिलीटर अतिरिक्त टैक्स भी लेती है।
क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली?
वित्त मंत्री ने कहा- 'केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी लाना चाहती है,
ढाई रुपए की राहत तुरंत मिलेगी, क्योंकि तेल कंपनियों को भी रेट एक रुपए घटाने के निर्देश दिए गए, वहीं राज्य से भी पेट्रोल-डीजल में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने को कहा गया है।'
जेटली ने बताया कि इस फैसले से इस साल एक्साइस डयूटी पर 10,500 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ यहां रेट 84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में 14 पैसे महंगा होकर 91.34 प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में डीजल में 20 पैसे और मुंबई में 21 पैसे का इजाफा किया गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com