नई दिल्ली। अंतत: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने की तरफ एक कदम बढ़ा दिया। देश में पहली बार 90 के पार हुए पेट्रोल ने हाहाकार मचा दिया था। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर डेढ़ रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तेल कंपनियां भी एक रुपए रेट कम करेंगी। इस तरह पेट्रोल-डीजल 2.5 रुपए सस्ता हो जाएगा। राज्यों से भी इतनी ही कीमतें कम करने के लिए कहा गया है। ताकि उपभोक्ताओं को तत्काल 5 रुपए तक की राहत मिल सके। केंद्र सरकार पेट्रोल पर अभी 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। इससे पहले सरकार ने अक्टूबर 2017 में एक्साइज ड्यूटी दो-दो रुपए घटाई थी।
क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली?
वित्त मंत्री ने कहा- 'केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी लाना चाहती है,
ढाई रुपए की राहत तुरंत मिलेगी, क्योंकि तेल कंपनियों को भी रेट एक रुपए घटाने के निर्देश दिए गए, वहीं राज्य से भी पेट्रोल-डीजल में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने को कहा गया है।'
जेटली ने बताया कि इस फैसले से इस साल एक्साइस डयूटी पर 10,500 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ यहां रेट 84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में 14 पैसे महंगा होकर 91.34 प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में डीजल में 20 पैसे और मुंबई में 21 पैसे का इजाफा किया गया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com