इंदौर। मध्यप्रदेश के खरगोन से खबर आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को यहां जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हे एक ऐसे कार्यक्रम में ले जाया गया जिसका आयोजक आदिवासी युवाओं का संगठन 'जयस' था। यहां लोगों ने उनका विरोध किया और मंच पर जाने से रोका। इसके बाद उन्हें वहां से बेरंग लौटना पड़ा।
राहुल गांधी के खास माने जाने वाले दीपक बाबरिया को खरगोन जिले में बिरसा मुंडा फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। खास बात यह है कि यह कार्यक्रम जयस संगठन का था इसके बावजूद भी दीपक बाबरिया कार्यक्रम में शामिल होने वहां पहुंचे लेकिन मंच पर पहुंचने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद उन्हें कार्यक्रम से बेरंग लौटना पड़ा।
बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने जयस को कांग्रेस का साथी संगठन बताया था। उन्होंने कहा था कि जयस हमारे लोगों का संगठन है और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com