भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे। श्री राहुल गांधी विमान तल से हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित आयुर्वेदिक काॅलेज मैदान पर सवा दो बजे पहुंचेंगे।
श्री गांधी नर्मदा तट पर पुण्य सलिला माँ नर्मदा की आरती करेंगे। इसके बाद श्री गांधी रामपुर चैक से रोड शो प्रारंभ करेंगे और गोरखपुर चौक, शास्त्री ब्रिज चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, कमानिया गेट, गोहलपुर, अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी), हाईकोर्ट चौक, एम्पायर टाॅकीज, पेन्टी नाका, सदर होते हुए शिवाजी ग्राउंड पहुंचेंगे। श्री राहुल गांधी शाम साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक मानस भवन में बुद्धिजीवी वर्ग, प्रतिभाशालियों, अधिवक्ताओं, प्रोफेसरों और डाक्टरों से चर्चा करेंगे। वे रात्रि विश्राम जबलपुर सर्किट हाउस में करेंगे।
श्री राहुल गांधी दूसरे दिन छह अक्टूबर को साइंस काॅलेज मैदान पहुंचकर वहां हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे शहडोल पहुंचेंगे और वहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद श्री गांधी पुनः हैलीकाप्टर से वापस जबलपुर पहुंचकर दोपहर ढाई बजे विशेष विमान से रवाना होकर साढ़े तीन बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और वहां से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर चार बजे मुरैना पहुंचेंगे। मुरैना में श्री राजगोपाल एकता परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे हैलीकाप्टर से रवाना होकर वापस ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे जहां से विशेष वायुयान द्वारा साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com