भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोपों की बौछार हो रही है। अब कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर सरकार पर आरोप लगाया है कि एमपी में तो 20 हजार रुपये देने से ही गरीबी रेखा से नीचे वाला कार्ड (बीपीएल कार्ड) बन जाता है।
उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा में कमलनाथ ने कहा, ‘मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट राज्य बन गया है, यह भ्रष्टाचार सिर्फ भोपाल-उज्जैन तक ही नहीं है, बल्कि गांव-गांव तक इसका बोलबाला है। आलम तो यह है कि 20 हजार रुपये खर्च करो और गरीबी रेखा से नीचे की सूची में नाम जुड़वा लो, भले ही आपके पास 10 एकड़ जमीन और ट्रैक्टर हो।'
कमलनाथ ने नर्मदा नदी के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा,‘कहते थे कि नर्मदा-क्षिप्रा नदी को साफ करेंगे। जिनकी नीयत ही साफ नहीं, वे क्या नर्मदा और क्षिप्रा को साफ करेंगे। इसी तरह नौजवानों को रोजगार का वादा किया था, मगर आज नौजवान भटक रहा है, उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। नौजवान कमिशन-ठेका नहीं चाहता, बल्कि अपनी प्रतिभा को मौका और अपने हाथ को काम चाहता है।’
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com