भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के गृहविभाग ने राज्य पुलिस सेवा के कुछ अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस लिस्ट में:
राजीव चतुर्वेदी: डीएसपी अपराध जबलपुर से एसडीओपी भांडेर, दतिया
शिवेंद्र सिंह बघेल: नगर पुलिस अधीक्षक रीवा से एसडीओपी बीना सागर
रमाशंकर पांडे: उपुअ महिला अप प्रकोष्ठ सिवनी से एसडीओपी सीधी
आईपी मण्डावी: उपुअ कार्मिक पुमु भोपाल से एसडीओपी निवास मंडला
श्रद्धा सोनकर: उपुअ अअवि पुमु भोपाल से एसडीओपी घंसौर सिवनी
ध्रुवराज सिंह चौहान: उपुअ रेल इंदौर से नपुअ रीवा
दीपाली जैन: उपुअ महिला अपराध प्रकोष्ठ इंदौर से एसडीओपी शुजालपुर
गोविंद प्रसाद दुबे: उपुअ मुख्यालय शहडोल से सहा. सेनानी 6वीं वाहिनी विसबल जबलपुर
संध्या राय: उपुअ अजाक इंदौर से एसडीओपी शहडोल
राजेश गुप्ता: एसडीओपी टीकमगढ़ से सहा. सेनानी 14वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर
मुकेश दीक्षित: उपुअ पीटीएस तिगरा से उपुअ मुख्यालय सागर
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com