MPPEB भर्ती परीक्षा पास उम्मीदवारों की नियुक्ति अटकीं | GOVERNMENT JOB

भोपाल। नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय ने रिक्त पदों के लिये आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा की प्राविण्य तथा प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 के अन्तर्गत आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। अभ्यार्थियों को आगामी तिथि के बारे में पृथक से सूचित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय के अधीन रिक्त पदों के लिये व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से संयुक्त परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के उपरांत प्राविण्य एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई थी। 

इस सूची के उम्मीदवारों को 12 और 26 अक्टूबर 2018 को दस्तावेजों के सत्यापन के लिये संचालनालय में उपस्थित होने का कॉल लेटर जारी किया गया था। आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने के कारण दस्तावेजों के सत्यापन का यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });