भोपाल। मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में आज चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर लीं थीं। आयोग शुक्रवार को ही तैयारी में था। नवभारत टाइम्स ने दावा किया है कि आयोग आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। दोपहर 12:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इसके तत्काल बाद हम आप आपको अपडेट करेंगे।
चुनाव आयोग के कुछ खास निर्णय
यदि किसी के आवास का बिजली, पानी, और टेलीफ़ोन का बिल बकाया है तो वो चुनाव के अयोग्य माने जाएंगे।
प्रत्याशी को शपथ पत्र देना होगा कि उन पर कोई बकाया नहीं है।
नाम निर्देशन पत्र में आपराधिक मामलों का विवरण भी देना होगा।
सरकारी अवास आवंटित है तो जानकारी देनी होगी।
यदि उसे किसी अपराध के संबंध दंड मिला है तो उसे इसका उल्लेख करना होगा।
यदि प्रकरण अपील में है तो उसकी स्थिति की जानकारी देनी होगी।
अभ्यर्थी को बताना पड़ेगा की उसने कोई लाभ पद तो नहीं लिया है।
न्यायालय द्वारा उसे दिवालिया तो घोषित नहीं किया गया है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com