सीटों की भीख नहीं चाहिए, आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे: मायावती | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस से गठबंधन के लिए साफ इंकार कर चुकीं बसपा चीफ मायावती ने आज बड़ा ​बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या किसी भी गठबंधन से हम सीटों की भीख नहीं मांगेंगे। आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में भी यदि सम्मान नहीं मिला तो अपने दम पर पूरे देश में चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।  

कांग्रेस से सीटों की भीख नहीं मांगेंगे
यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि किसी गठबंधन में सीटों की भीख मांगने की बजाए उनकी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। बीएसपी अध्यक्ष का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले हफ्ते ही उन्होंने कांग्रेस के साथ तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन ना करने का फैसला किया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ बीएसपी की मन मुताबिक सीटों पर सहमति नहीं बनी। 

आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे
कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'वास्तव में बीजेपी ऐंड कंपनी का घृणा हिंसा का अपराध अब सर चढ़कर बोलने लगा है। इन दोनों पार्टियों (कांग्रेस और बीजेपी) की सरकारों द्वारा फैलाई जा रही घृणा और हिंसा के खिलाफ लड़ते हुए बीएसपी दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुसलमानों, दूसरे अल्पसंख्यकों और अगड़ी जातियों के आत्मसम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।' 

किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे
बयान में कहा गया है कि मायावती ने कहा कि किसी चुनावी गठबंधन पर अमल करने से पहले बीएसपी ने सम्मानजनक संख्या में सीटें दिए जाने की शर्त रखी है। मायावती ने कहा, 'इसका साफ मतलब है कि बीएसपी किसी गठबंधन में सीटों की भीख नहीं मांगेगी। अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं तो पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव मैदान में उतरेगी।' 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });