मुंबई। नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में यदि कोई मंत्री सिर्फ अपना काम कर रहा है तो वो है नितिन गडकरी। आलोचक भी मानते हैं कि देश में सड़कों के लिए जो काम नितिन गडकरी ने किया, अब तक वो किसी मंत्री ने नहीं किया। नितिन गडकरी की एक कमजोरी भी है। वो ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल पाते। उनकी साफगोई कई बार उनके लिए परेशानी बन जाती है। इस बार पूरी पार्टी के लिए बन गई।
बीजेपी के सीनियर लीडर नितिन गडकरी का एक मराठी टेलिविजन चैनल से बातचीत करते हुए कहा 'हमें इस बात का पूरा भरोसा था कि हम कभी सत्ता में नहीं आ सकते। इसलिए हमें बड़े-बड़े वादे करने की सलाह दी गई।' राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्री ने कहा, 'अब हम सत्ता में हैं। जनता हमें अब उन वादों की याद दिलाती है, जो हमने किए थे। हालांकि इन दिनों हम उन पर सिर्फ हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।'
यह बयान 10 अक्टूबर के आसपास दिया गया। कांग्रेस तो मौके का फायदा नहीं उठा पाई परंतु सोशल मीडिया किसी के साथ अन्याय नहीं करती। वीडियो वायरल हो ही गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आप सही हैं। यहां तक कि लोग भी अब यह सोचने लगे हैं कि सरकार ने उनकी उम्मीदों और भरोसे का इस्तेमाल पार्टी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
Master troll strikes again. And this time @nitin_gadkari's hapless victims are none other than @narendramodi and @BJP4India. pic.twitter.com/EhoJol3Qbg— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) October 10, 2018