भोपाल। कक्षा 12 की 17 वर्षीय छात्रा लुभांशी कुशवाहा ने सुसाइड कर लिया। वो अपने पेरेंट्स के साथ पैरेंटस-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) में गई थी, वहां से लौटते ही उसने सुसाइड कर लिया। पेरेंट्स समझ नहीं पा रहे हैं क पीटीएम में आखिर ऐसा क्या हुआ जो लुभांशी ने सुसाइड कर लिया।
साउथ टीटी नगर निवासी 17 वर्षीय लुभांशी कुशवाहा उर्फ टुक-टुक पिता महेश कुशवाहा आनंद विहार स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। किराने की शॉप चलाने वाले महेश परिवार के साथ मंत्रालय में सेक्शन अफसर अपने चाचा मदन कुशवाहा के साथ रहते हैं। मदन ने बताया कि शनिवार को पीटीएम के बाद माता-पिता ने लुभांशी को घर छोड़ा था।
उसके बाद वे छोटे बेटे की पीटीएम में शामिल होने के लिए नीलबड़ स्थित स्कूल चले गए। डेढ़ बजे घर पहुंचने पर लुभांशी फंदे पर मिली। मदन ने बताया कि लुभांशी पढ़ने में काफी होशियार थी। घर से लेकर स्कूल तक उसकी कभी कोई शिकायत नहीं थी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com