सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को जनआशीर्वाद यात्रा के तहत नरयावली पहुंचे। यहां नगना स्टेडियम में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि पिछली बार सागर में जो घोषणाएं की थी, वे पूरी करके आया हूं। मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं।
सागर विकास प्राधिकरण का मामला भी प्रोसेस में है। हम सड़कें बना रहे हैं, बिजली का बेहतर इंतजाम कर रहे हैं। कांग्रेसी केवल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के राज में लोगों ने रोड पर चलना बंद कर दिया था। बिजली नहीं रहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को मेहनत का पूरा दाम दिलाने और गरीब के कल्याण के जो कार्य प्रदेश में हुए हैं, वह दुनिया में कहीं नहीं हुए हैं।
अब सोयाबीन में 500 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने खजाने का मुंह गरीब की ओर मोड़ दिया है। उन्होंने कहा संबल योजना के तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com