SMART STUDY FORUM: टॉपर बनने के 10 सरल तरीके

EXAM आपके लिए कुछ कर दिखाने का बहुत बड़ा मौका है। 
यह परिवार और रिश्तेदारों में आपकी इमेज बना देता है। 
एक EXAM से आप पूरे परिवार के हीरो बन सकते हैं। 
EXAM एक मौका है जब आप खुद को सबसे बेहतर साबित कर सकते हैं। 
EXAM में टॉप करने के लिए रट्टा मरने की कतई जरूरत नहीं है। 

EXAM की तैयारी हमेशा पेपर्स के हिसाब से करें।
पिछले साल के हर सब्जेक्ट के पेपर देखें और फिर प्लानिंग करें कि इस साल पेपर कैसा हो सकता है। 
EXAM के नाम से घबराएं तो कतई नहीं। यह बस एक चुनौतीपूर्ण खेल है। 
EXAM की तैयारी शुरू करने से पहले अपने अंदर की आवाज सुने। 
खुद से पूछें कि आप क्या करना चाहते हैं और कितना प्राप्त करना चाहते हैं। 

जब पेपर के हिसाब से पढ़ाई करते करते बोर होने लगें तो कुछ अच्छी कहानियां पढ़ें। 
Motivation वाले प्रसंग पढ़ें। इनमें गजब की ताकत होती है। 
Youtube पर मोटिवेशनल वीडियो देख लें। 
पूरी पढ़ाई को क्लासीफाइड करें और जब जो टारगेट अचीव हो जाए उसे सामने दीवार पर नोट करके टांग दें। 
सोशल मीडिया खासकर फेसबुक व Whatsapp से थोड़ा दूर हो जाएं। कुछ दिनों बाद आपको दोनों बेकार लगने लगेंगे। 

पढ़ाई एक दिमागी खेल है। इसलिए भरपूर नींद लें। स्वस्थ दिमाग में बहुत कुछ समाहित किया जा सकता है। 
घर एवं आसपास तनाव वाले मामलों पर ध्यान ही ना दें। 
यदि पेरेंट्स या परिवार में कोई बहस चल रही हो तो ईयरफोन लगाकर म्यूजिक सुनें। 
EXAM को एक मैच समझें और किताबों के साथ खेलें। अपना स्कोर बोर्ड अपने सामने रखें। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!