इंदौर। मां के खाते से चोरी-छिपे बेटा ही वेतन निकाल रहा था। खाते से पैसे चोरी होने की शिकायत जब मां ने पुलिस को की तो राज खुलने के डर से बेटे ने हाथ की नस काट कर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी में रहने वाले राहुल पिता प्रेमनारायण (26) ने शनिवार देर रात हाथ की नस काटकर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार राहुल की मां निशा लश्करी स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती है।
करीब एक साल से उनके खाते से कोई रुपए निकाल रहा था।
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस के अनुसार भेद खुलने के डर से राहुल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।