इंदौर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में तेलीवाड़ा चौराहे के पास सोमवार को एक कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। टक्कर के बाद कांग्रेस नेता जीवनलाल जैन की मौत हो गई। जिस कार से दुर्घटना हुई, वो उज्जैन शहर के शहर काजी की बताई जा रही है।
जीवनलाल जैन शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी होने के साथ ही पेट्रोल पंप व्यवसाय से जुड़े थे। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार (एमपी-43/टी-1033) के चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक्टिवा सवार जीवनलाल जैन (68) निवासी मुसद्दीपुरा को उस समय टक्कर मार दी, जब वे घर से बाजार की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद स्थानीय जैन समाज में शोक की लहर फैल गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उस समय कार को ड्राइव कौन कर रहा था। मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com